बर्बाद हो रहे शहर अलेप्पो में एक क्रिएटिव इंसान भी है, इनका काम देख कर आप सेल्यूट किए बिना नहीं रहेंगे

0
अलेप्पो
Prev1 of 7
Use your ← → (arrow) keys to browse

सीरिया का सबसे पुराना शहर अलेप्पो जब जंग के मैदान में बर्बादी की तरफ़ बढ़ रहा था तो एक आदमी उसके अतीत को तस्वीरों में सहेजने के लिए लगा हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव, पढ़िए चुनाव से जुड़ी हर बात
सभी तस्वीरें अलेप्पो नेशन आर्काइव के फ़ेसबुक पेज से साभार

अला अल-सईद ने इसके लिए ख़ुद को घर के तहख़ाने में नजरबंद रखा। यह घर उनके सास-ससुर का था जहां उनके कमरे में कोई दाख़िल तक नहीं हुआ।

इसे भी पढ़िए :  दिल दहला देने वाली तस्वीर में दिखे सीरियाई बच्चे ओमरान के भाई की मौत

1920 और 30 के दशक में अलेप्पो में रोज़मर्रा की जिंदगी कैसी थी, इसकी तस्वीरें अल-सईद की पत्नी के पूर्वजों ने खीचीं थीं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के फैसले से चीनी कंपनी हुई मालामाल
सभी तस्वीरें अलेप्पो नेशन आर्काइव के फ़ेसबुक पेज से साभार
Prev1 of 7
Use your ← → (arrow) keys to browse