भारत बनाम इंग्लैंड के पांचवे टेस्ट का दूसरा दिन, ईशांत शर्मा ने चटकाया इंग्लैंड का छठा विकेट, जोस बटलर आउट

0
इंग्लैंड

चेन्नई में चल रहे पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन मैच की शुरुआत हो चुकी हाई। कल मैच खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 284 रन बन लिए थे। कल मैच खत्म होने तक इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली अली और बेन स्टोक्स की जोड़ी खेल रही थी।

इसे भी पढ़िए :  IPL 2017: पांडया ब्रदर्स के जबरदस्त खेल के बदौलत मुंबई ने नाइट राइडर्स को दी पटखनी

दूसरे दिन के पहले ही ओवर में अश्वविन ने स्टोक्स को छह रन पर चलता किया। उसके बाद ईशांत शर्मा ने  इशांत शर्मा ने जोस बटलर को आउट कर इंग्लैंड को छठा झटका दिया है। मोइन अली 140 और लियाम डासन 0 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर 318 पर 6 विकेट है।

इसे भी पढ़िए :  पोंटिंग ने कहा, 'हरभजन सिंह मेरे सबसे बड़े दुश्मन, अब भी मुझे सपने में डराते हैं'