यूपी इलेक्शन : आचार संहिता से पहले ये दांव खेलने वाले हैं अखिलेश

0
यूपी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। अचार संहिता से पहले दिए जाने वाला यह तोहफा उन मेधावी छात्र और छात्राओं को दिया जायेगा। जिसको मिलने के बाद उनका पढ़ने लिखने के प्रति हौसला और भी बुलंद हो जाए।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश का 'नमक आंदोलन', यूपी के 10 जिलों में नमक बांटने की योजना, जानिए क्यों ?

सूत्रों के मुताबिक यूपी की अखिलेश सरकार आचार संहिता से पहले यह बड़ा कदम इसलिए उठाने जा रही है क्योंकि चुनाव से पहले ही सभी मेधावी छात्रों के हाथ में यह तोहफा आ जाए और नए साल में वो इसके साथ आगे बढ़ सके और अपने सपने को पंख दे सके। जिसके चलते अखिलेश सरकार की सबसे सराहनीय योजना में शामिल लैपटॉप वितरण योजना के तहत ही यूपी के सभी मेधावी और लगनशील छात्रों को लैपटॉप दिया जायेगा। बताया जाता है कि सीएम अखिलेश यादव चुनाव से पहले लैपटॉप इसलिए बांटना चाहते हैं क्योंकि चुनाव में युवा उनके साथ हो।
अगले पेज पर पढ़िए – कितने लैपटॉप बाटेंगे अखिलेश

इसे भी पढ़िए :  'RLD से गठबंधन के लिए गिड़गिड़ाए थे मुलायम'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse