आजम खान बोले, ‘पीएम को अपने झोले की तालाशी देनी होगी’ 

0
आजम खान
फाइल फोटो।

शनिवार को आजम खान ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी के फकीर वाले अपने बयान पर उन्होंने कहा कि पीएम हम आपको ऐसे झोला उठाकर नहीं जाने देंगे, आपको झोले की तलाशी देनी होगी। आजम ने कहा कि पीएम खुद को फकीर कहते हैं और दो साल में 80 करोड़ के कपड़े पहनते हैं। उनकी तुलना तानाशाहों से करते हुए आजम ने कहा कि जितने भी तानाशाह हुए हैं उनका हश्र सबको पता है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी पर इस टिप्पणी के लिए केजरीवाल को हो सकती है 2 साल की सजा, अरेस्ट वारंट जारी

आजम ने केंद्र पर आरोप लगाया कि यह नोटबंदी यूपी चुनाव के लिए की गई है और और पीएम चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी चुनाव में हैंडबिल तक न छपवा सके। बता दें कि, इससे पहले भी आजम खान ने सहकारी बैंकों में पुराने नोटों के बदलने पर लगी रोक की वजह यूपी चुनाव को बताया था।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह बोले 'नरेंद्र मोदी' चलते नहीं छलांग लगाकर अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं

इस दौरान आजम ने समाजवादी परिवार में चल रही खींचतान पर भी बात की और कहा, ‘कभी दिल तोड़ने वाले दूर के होते हैं, कभी अपने दाहिने-बाएं बाजू।’ उन्होंने सीएम अखिलेश यादव को सचेत किया और कहा कि मंजिल आपके सामने है और आपको फैसला लेना है। रुक गए तो मंजिल नहीं मिलेगी और आगे बढ़े तो मंजिल आपका इंतजार कर रही।

इसे भी पढ़िए :  17 सितंबर को मातमों के बिच जश्न मनाएंगे मोदी