सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रणव धनावड़े को पुलिस ने जमकर पीटा, पढ़ें पूरा मामला

0
सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रणव धनावड़े के साथ मुंबई पुलिस द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि धनवाडे ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़कर 1009 रन बनाए थे।

न्यूज 18 की खबर के अनुसार, मैदान पर हैलीपेड बनने का विरोध प्रणव को भारी पड़ गया। केंद्रीय मानवसंसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर के हेलिकॉप्टर के लैंड करने की व्यवस्था देखने आए पुलिसवालों ने प्रणव को वहां से हटने को कहा लेकिन प्रणव ने सिर्फ थोड़ी देर में जाने की बात कही इस बात पर पुलिसवालों ने प्रणव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसे थप्पड़ मारा।

इसे भी पढ़िए :  धनराज पिल्लै ने खरीदी टेबल टेनिस टीम

प्रणव ने पुलिसवालों का विरोध किया तो उसे पुलिस ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, पुलिस अधिकारी प्रणव के साथ बदसलूकी करते हुए उसे जीप में लेकर थाने चले गए। इस घटना का जब शिवसेना के स्थानीय नेताओं को पता चला तो वे थाने में पहुंच गए और वहां हंगामा किया। हंगामे के बाद प्रणव धनावड़े को छोड़ दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन हादसों पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- पहले इन्हें रोक लो, बुलेट ट्रेन का सपना बाद में देखना

गौरतलब है कि स्कूल क्रिकेट में मैच के दौरान एक पारी में 1009 रन बनाकर प्रणव ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। प्रणव को भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा कर्मकार और जीतू राय को मिला खेल रत्‍न पुरस्‍कार