नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र में 22 दिसंबर को आगमन से पहले रिर्जव बैंक ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करेंसी को दो ट्रकों में भरकर खेप बनारस पहुंचा दी हैं। इस करंसी से वाराणसी ओर आसपास के सभी जिलों में नगदी संकट समाप्त हो जाएगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों कि माने तो ये करेंसी दो हजार करोड़ से ज्यादा है। राहत भरी दूसरी बात यह है कि इसमें सभी नोट 100 और 500 रुपए के हैं।
इंडिया संवाद वेबसाइट का दावा है कि बैंक सूत्रों ने उसे बताया है कि शुक्रवार शाम तक बनारस के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बैंको के साथ ही चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ के लिए भी नई करेंसी भेज भी दी गई।
यूनियन बैंक के एलडीएम रंजीत सिंह ने बताया कि आरबीआई ने नोंटो की बड़ी खेप भेजी है। इससे नगदी संकट काफी हद तक समाप्त हो जाएगा। आपको बता दें कि बनारस में 39 बैंकों की 456 शखाएं है, जबकि एटीएम 674 है।