INDvsENG टेस्ट : दोहरे शतक से चूंके के एल राहुल्, 199 पर आउट

0

इंडिया इंग्लैंड टेस्ट के तीसरे दिन केएल राहुल के दोहरे शतक की बदौलत भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. समाचार लिखे जाने तक भारत ने चार विकेट खोकर 372 रन बना लिए थे. राहुल 199 रन बनाकर आउट हुए, और करूण 69 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके पहले पार्थिव पटेल ने 71 और पुजारा ने 16 रन बनाए थे.

इसे भी पढ़िए :  धोनी का 300वां वनडे मैच को कोहली ने इस तरह से बनाया यादगार