BREAKING NEWS: RBI का यू-टर्न, 5000 से ज्यादा के पुराने नोट जमा करने का फैसला वापस

0

नोटबंदी के बाद 19 दिसबंर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फैसला जारी किया कि अब 5000 रूपये से ज्यादा के पुराने नोट एक खाते में एक बार से ज्यादा जमा नहीं करा पाएंगे। इस फैसले के बाद देशभर में भूचाल सा आ गया। जो लोग नोट जमा करने की बाट देख रहे थे, ये खबर उन्हें बड़ा झटका दे गई। देशभर में आलाचनाओं का दौर शुरू हो गया। आखिरकार RBI को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। RBI ने यू-टर्न लेते हुए 5000 से ज्यादा के पुराने नोट जमा करने का फैसला वापस ले लिया। अब बिना पूछताछ के बैंकों में जमा हो सकेंगे 5000 से ज्यादा के पुराने नोट।

इसे भी पढ़िए :  बोफोर्स के बाद पहली बार भारतीय सेना को मिलीं तोपें, आज राजस्थान में होगा परीक्षण