कांग्रेस का पलटवार, कहा- गंगा तो मैली हो गई, तभी तो सफाई कर रहे हैं

0
पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर बीजेपी की सफाई पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोप कि नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहते हुए सहारा समूह द्वारा नौ किश्‍तों में 40 करोड़ रुपए दिए गए थे, पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”हमारे गंगा समान पीएम के उपर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। ये सारे आरोप खीज में लगा रहे हैं। राहुल न बोलने से पहले सोचते हैं और न बाद में।” इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि ”गंगा तो मैली हाे गई है, इसलिए तो गंगा सफाई का अभियान चल पड़ा है।” उन्‍होंने कहा कि ‘पीएम मोदी की साख, ईमानदारी और शुचिता दांव पर है। हम (कांग्रेस) पीएम मोदीजी की बड़ी इज्‍जत करते हैं।’ सुरजेवाला ने कहा कि ”पीएम मोदी जी को खुद सामने आकर बताना चाहिए कि उन्‍होंने सहारा और बिरला से पैसे लिए या नहीं।”

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर जानिए जनता की राय, देखें वीडियो