अपनी ही एक्टिंग से संतुष्ट नहीं हैं शाहरुख, कहा- इसीलिए आजतक नहीं मिला नेशनल अवार्ड

0
शाहरुख खान
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लगता है कि उन्होने कभी ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया है कि उन्हें नेशनल अवार्ड मिले। शाहरुख खान ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने किसी फिल्म में ऐसा कोई रोल किया हो जिसके लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था।
उन्होंने कहा, “यह दर्शकों, निर्णायक मंडल के सदस्यों एवं फिल्मकारों की उदारता है कि मैंने इतने पुरस्कार जीते। मेरे लिए किसी फिल्म के लिए पुरस्कार जीतने के बारे में सोचना, पुरस्कारों के महत्व को कमतर करना होगा। अगर मुझे कोई पुरस्कार नहीं मिला तो इसका मतलब है कि मैं उसके योग्य नहीं था।”

इसे भी पढ़िए :  अक्षय कुमार और सोनम कपूर को राष्ट्रपति ने किया नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित, पढ़िये पूरी लिस्ट

 

 

शाहरुख ‘चके दे’ और ‘स्वदेस’ के लिए नैशनल अवॉर्ड ना मिल पाने से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। हाल ही में 51वां जन्मदिन मना चुके बॉलिवुड के किंग खान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि अब तक मैंने किसी फिल्म में ऐसा अभिनय किया है जिसके लिए मुझे नैशनल अवॉर्ड मिल सकता था या मिलना चाहिए था। मैं पुरस्कार जीतने के हिसाब से अभिनय नहीं करता। अगर मुझे कोई पुरस्कार नहीं मिलता तो इसका मतलब है कि मैं उसके योग्य नहीं हूं।’

इसे भी पढ़िए :  विवाद में फंसी श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई'

 

 

याद हो तो शाहरुख खान ने एक बार मजाकिया अंदाज़ में कहा था कि वह तब तक रियाटर नहीं होना चाहेंगे जब तक उनके पास एक नैशनल अवॉर्ड नहीं आ जाता।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट, कहानी चुराकर बना डाली फिल्म!

क्लिक कर देखे शाहरुख की मच अवेटेड फिल्म रईस का ट्रेलर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse