बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लगता है कि उन्होने कभी ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया है कि उन्हें नेशनल अवार्ड मिले। शाहरुख खान ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने किसी फिल्म में ऐसा कोई रोल किया हो जिसके लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था।
उन्होंने कहा, “यह दर्शकों, निर्णायक मंडल के सदस्यों एवं फिल्मकारों की उदारता है कि मैंने इतने पुरस्कार जीते। मेरे लिए किसी फिल्म के लिए पुरस्कार जीतने के बारे में सोचना, पुरस्कारों के महत्व को कमतर करना होगा। अगर मुझे कोई पुरस्कार नहीं मिला तो इसका मतलब है कि मैं उसके योग्य नहीं था।”
शाहरुख ‘चके दे’ और ‘स्वदेस’ के लिए नैशनल अवॉर्ड ना मिल पाने से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। हाल ही में 51वां जन्मदिन मना चुके बॉलिवुड के किंग खान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि अब तक मैंने किसी फिल्म में ऐसा अभिनय किया है जिसके लिए मुझे नैशनल अवॉर्ड मिल सकता था या मिलना चाहिए था। मैं पुरस्कार जीतने के हिसाब से अभिनय नहीं करता। अगर मुझे कोई पुरस्कार नहीं मिलता तो इसका मतलब है कि मैं उसके योग्य नहीं हूं।’
याद हो तो शाहरुख खान ने एक बार मजाकिया अंदाज़ में कहा था कि वह तब तक रियाटर नहीं होना चाहेंगे जब तक उनके पास एक नैशनल अवॉर्ड नहीं आ जाता।
क्लिक कर देखे शाहरुख की मच अवेटेड फिल्म रईस का ट्रेलर