रजनीकांत के आगे हॉलीवुड ने घुटने टेके, बदली कई फिल्मों की रिलीज़ डेट

0

सुपरस्टार रजनीकांत ने हॉलीवुड की फिल्मों को अपनी रिलीज डेट बदलने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, अब तक उनकी फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं हो पा रही थी। उन्होंने जो तारीख सोची थी, उसमें उन्हें सलमान की फिल्म का सामना करना पड़ता। इसलिए उन्होंने इसमें बदलाव करना तय किया। हिंदी इंडस्ट्री से जुड़ाव के चलते वे यह क्लैश नहीं चाहते थे। अंग्जी की ‘आइस एज’ सीरीज की पांचवीं एनी रे मशे न फिल्म वर्ल्ड वाइड जुलाई में रिलीज हो रही है। उधर, जोई सल्दाना और इदरिस इलबा की ‘स्टार ट्रैक बियॉन्ड’ भी इसी तारीख को आ रही है। चूंकि, हिंदुस्तान में इस साल अंग्जी रे फिल्मों का वॉल्यूम काफी बढ़ गया है। इसलिए हॉलीवुड की दो फिल्मों को क्लैश न करते हुए ‘आइस एज’ को पहले रिलीज करने फैसला लिया गया।
इसकी हिंदुस्तान में रिलीज 15 जुलाई फिक्स कर ली गई थी और सिनेमाघरों की बुकिंग करने की कवायद भी शुरू हो चुकी थी, लेकिन रजनीकांत की फिल्म की फाइनल रिलीज डेट आते ही सोमवार को पूरे सिनेमा ट्ड रे में हलचल शुरू हो गई। रजनी ने हॉलीवुड की इस बड़ी फ्रैंचाइजी को फिर से रिलीज डेट 22 जुलाई करने को मजबूर कर दिया। अंग्जी की रे फिल्में हिंदुस्तान में बड़ा कारोबार तो कर रही हैं, लेकिन इस कारोबार का 50 फीसदी हिस्सा दक्षिण के तमिलनाडु, कर्नाटक, केरला और आंध्रप्रदेश से आता है। यही क्षेत्र रजनी के भी गढ़ हैं। ऐसे में अंग्जी की रे फिल्म को उनके सामने लाने के बजाय हॉलीवुड फिल्मों के स्थानीय प्रमुख दो हॉलीवुड की फिल्मों के क्लैश को बेहतर मान रहे हैं। अब 22 जुलाई को दो अंग्जी की रे फिल्में आपस में टकराएंगी।’

इसे भी पढ़िए :  "बाप रे बाप" 4.5 करोड़ रूपए वो भी इनके साथ सेल्फी के लिए