पाकिस्तान का दावा उसने रोकी भारत की एनएसजी में एंट्री

0

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। सरताज अजीज ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने भारत की एनएसजी में एंट्री रोकने में कामयाबी हासिल कर ली है। अजीज ने पाकिस्तान के संसद में कहा कि मेरिट के आधार पर एनएसजी में पाकिस्तान का पक्ष ज्यादा मजबूत है।

इसे भी पढ़िए :  क्रूरता: पाकिस्तान में दो भाइयों ने चाकू घोंपकर निकाली बहन की आंखें

पीटीआई के मुताबिक सरताज अजीज ने कहा कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर अलग-थलग नहीं पड़ा है और वो अपनी विदेश नीति को दुनिया के सामने रखने को तैयार हैं। गौरतलब है कि 48 देशों वाले एनएसजी की प्लेनरी मीटिंग 23-24 जून को सिओल में होनी है। चीन के विरोध के बाद एनएसजी सदस्यता के लिए अब भारत को अमेरिका और रूस से ही मदद की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  भारत जल्दबाजी में पाकिस्तान और चीन से विवादित मुद्दों पर बातचीत ना करे: शशि थरूर