नई दिल्ली, नीति आयोग के विवेक देव रॉय की अध्यक्षता वाले पैनल का कहना है की इस फरवरी के रेल बजट के बाद आगे के रेल बजट को आम बजट के साथ ही पेश किया जाए। पैनल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को ये रिपोर्ट सुझाओ के लिए सौंप दी है। इस कवायद का मकसद रेल के काम में सुधार करना और 1924 में ब्रिटिश गवर्नमेंट द्वारा शुरू किया गए प्रथक रेल बजट को खत्म करना है।