जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच इस सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। आज के निर्णायक मैच में भारतीय टीम जीत के इरादे से मौदान में उतरेगी वहीं धोनी पर सबकी नज़रे टिकी होंगे, फैन्स को उम्मीद है कि आज धोनी इतिहास जरूर रचेंगे।
अगर आज भारतीय टीम अगर जिम्बाब्वे को हरा देती है तो भारत टी20 सीरीज 2-1 से जीत जाएगा। इस तरह धोनी अपनी कप्तानी में पहली बार जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रचेंगे। वहीं अगर जिम्बाब्वे की टीम भारत को हराकर ये सीरीज 2-1 से अपने नाम करती है तो भी ये पहला मौका होगा जब कोई भारतीय कप्तान जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज गवांएगा।