मुंबई एयरपोर्ट पर खड़ा विजय माल्या का लग्जरी विमान बना बोझ, कबाड़ में बेचने की चल रही तैयारी

0
विमान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बैंकों के करीब 9 हजार करोड़ रूपये का कर्जा नहीं चुकाने के बाद भगोड़े घोषित किए जा चुके विजय माल्या का विमान अब मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के लिए बोझ बनता जा रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बॉम्बे हाईकोर्ट 29से गुहार लगाते हुए कहा कि ‘एयरबस ए319’ सिर्फ जगह घेरे है। इसलिए उसे कबाड़ में बेच देना चाहिए। दिसंबर, 2013 से पार्किग में खड़ा यह विमान सेवा कर विभाग की तीन कोशिशों के बावजूद नीलाम नहीं हो सका है।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरों में देखिए- अगर भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध होगा तो कितना नुकसान होगा

एयरपोर्ट एथोरिटी ने कोर्ट से विभाग को इसे बेचने के लिए अतिरिक्त समय नहीं देने का आग्रह किया है। उसका कहना है कि इस विमान को लीज पर देने वाली कंपनी ‘सीजे लीजिंग’ से पूछा जाना चाहिए कि क्या वह इसे कबाड़ के रूप में वापस लेने को तैयार है। वर्तमान में यह विमान उड़ान भरने के लायक नहीं है। इसकी मरम्मत पर काफी पैसा खर्च करना होगा। सेवा कर विभाग ने अदालत में याचिका दायर कर विमान की ई-नीलामी प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की अपील की थी।

इसे भी पढ़िए :  दुनिया के 56 ऐसे देश जहां घूमने के लिए वीजा की जरुरत नहीं

अगले स्लाइड में पढ़ें – माल्या की और कौनसी प्रोपर्टी बन रही है सिरदर्द, क्या है इस प्रोपर्टी की कीमत ?

इसे भी पढ़िए :  पी. चिदंबरम बोले, यदि मुझे नोटबंदी लागू करने को कहा जाता तो मैं इस्तीफा दे देता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse