दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक के पास से मिले 54 लाखों के नए नोट, मचा हड़कंप

0
एयरपोर्ट

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नोटबंदी के बाद से गोल्ड और कैश की जब्ती में तेजी आई है। ताजा मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एयरपोर्ट से 53.78 रुपये के नए नोट पकड़े हैं, जबकि 4.29 लाख रुपये के पुराने नोट भी पकड़े गए हैं।  ये करंसी एक विदेशी नागरिक के पास से पकड़ी गई है।

इसे भी पढ़िए :  म्यूनिख हमले के बाद ISIS के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मनाया जश्न

एक विदेशी नागरिक के पास से लाखों रुपयों के नए नोट बरामद किए हैं। वह कैश के साथ दिल्ली से कोयंबटूर जा रहा था। इस संबंध में विदेशी से कैश के स्रोत के बारे में जानकारी ली जा रही है। विदेशी नागरिक नाइजीरिया का है और उसे अभी कैश के साथ कोयंबटूर जाने के की इजाजत दे दी गई है।’ अधिकारियों ने बताया कि कोयंबटूर में ही विदेशी नागरिक से इस कैश के स्रोत के बारे में पूछताछ की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  500 और 2 हजार रुपये के नए नोट भी होंगे बंद, सरकार की ये है तैयारी !

एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसी सीआइएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान इतनी बड़ी रकम बरामद हुई है। इस बाबत आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। वहीं, एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने पर नजर रखी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी बोर्ड की कॉपियां उगल रही हैं पांच-पांच सौ के नोट... चैकिंग करने वाले टीचर हो रहे हैं मालामाल!