कश्मीर में आतंकी और आम नागरिकों के साथ एक जैसा व्यवहार- आजाद

0

सोमवार से शुरू हुए संसद सत्र में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर हिंसा और सैनिक कार्रवाई पर अपनी बात रखी। लंच के बाद बोलने खड़े हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा, ” मैं बेहद दुखी हालत में यहां खड़ा हूं ” उन्होंने आगे कहा भारत ने अब तक कश्मीर से कोई सबक नहीं सीखा।

इसे भी पढ़िए :  ट्विटर अकाउंट हैक होने पर राहुल बोले- नफरत करने वालों, आई लव यू आल

उन्होंने कहा, “आतंकी और आम नागरिकों के साथ एक तरह का बर्ताव नहीं किया जा सकता। इस समय घाटी के साल 2008 और 2010 से बुरे हालात हैं। 1800 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं इसके लिए आखिर जिम्मेदार कौन है। इसके पीछे पाकिस्तान का क्या किरदार है? मैं केन्द्र या राज्य सरकार को दोष नहीं दे रहा हूं। आम कश्मीरी लोगों के खिलाफ पुलिस निर्ममता पूर्वक पैलेट गन का इस्तमाल कर रही है। जबकि पुलिस ने हरियाणा में हुई हिंसा के दौरान इनका इस्तमाल नहीं किया था। मैं आतंकवाद खत्म करने को लेकर सरकार के साथ खड़ा हूं। कोई भी आतंकवाद का समर्थन नहीं करता लेकिन हम आतंकी और आम नागरिकों के साथ एक जैसा व्यवहार नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर... बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में