रेल दुर्घटनाओं में मिलने वाले मुआवजे की राशि हुई डबल, अब मृतकों को मिलेंगे 4 की जगह 8 लाख

0
रेल एक्सीडेंट
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली:मोदी सरकार ने रेलवे दुर्घटना के मामले में मुआवजे की रकम को दुगना कर दिया है। इससे पहले ये खबर आई थी सरकार नए साल में यह कदम उठा सकती है। लेकिन रेलवे ने यह फैसला इसी साल ले लिया है और इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।   इस नोटिफिकेशन के अनुसार रेल एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि को 4 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की दो टूक- भारत का अटूट हिस्सा है PoK

इसके अलावा अगर रेल दुर्घटना में रेलयात्री का अंग भंग होता है तो उसके लिए भी मुआवजे की धनराशि में बढ़ोतरी की गई है। नोटिफिकेश भले ही जारी हो गया हो लेकिन  रेल दुर्घटना में बढ़ी हुई मुआवजा राशि 1 जनवरी 2017 से ही लागू मानी जाएगी। रेल दुर्घटना में मुआवजा राशि को बढ़ाये जाने के संबंध में ऐसा कहा जा रहा है यह फैसला सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं को देखते हुए लिया गया है। रेलवे के कालापन के मुताबिक हाल ही में रेल एक्सीडेंट के मामले में अदालत की ओर से टिप्पणी की गई थी कि रेलवे को रेल दुर्घटना की मुआवजा राशि बनाए जाने पर विचार करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  बाढ़ की वजह से मुंबई-गोवा हाइवे पर पुल बहा, 22 लोग लापता

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse