नोटबंदी नहीं, कालेधन की नाकेबंदी के खिलाफ है विपक्ष: नकवी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से आम लोगों को हो रही परेशानी के विरोध में सोमवार(28 नवंबर) विपक्षी पार्टियों ने आक्रोश दिवस मनाया। इसका देश भर में मिला-जुला असर देखने को मिला।

इसे भी पढ़िए :  भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रूख जारी रखेगा: सुमित्रा महाजन

‘आक्रोश दिवस’ मनाने को लेकर विपक्षी दलों पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उनका गुस्सा नोटबंदी के खिलाफ नहीं है, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा कालेधन की नाकेबंदी किये जाने के खिलाफ है।

इसे भी पढ़िए :  एयरफोर्स के फैसले के खिलाफ कोर्ट पहुंची पूजा ठाकुर, आखिर क्यों आई ऐसी नौबत ?

संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने ट्वीट किया, उनका(विपक्ष) आक्रोश नोटबंदी के खिलाफ नहीं है, बल्कि कालेधन की नाकेबंदी के खिलाफ है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस, वामदलों सहित कुछ विपक्षी दलों द्वारा सोमवार को आक्रोश दिवस मनाया गया, इस बंद का केरल में व्यापक असर दिखा। राज्य में बंद का आह्वान सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा(एलडीएफ) ने किया है।

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, COBRAPOST GOOD MORNING