बलूच नेता की हत्या मामले में मुशर्रफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, होंगे गिरफ्तार?

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पाकिस्‍तान के एक कोर्ट ने सोमवार(28 नवंबर) को राष्‍ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। मुशर्रफ के खिलाफ वारंट बलूचिस्‍तान के नेता नवाब अकबर बुगती की हत्‍या में जारी हुआ है।

गौरतलब है कि बुगती की मौत साल 2006 में एक मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान हुई थी। बलूचिस्तान हाई कोर्ट की एक डिविजनल बेंच ने यह आदेश एक रिव्यू पिटिशन के बाद जारी किया है। यह पिटिशन मुशर्रफ को निचली आदालत से दोषमुक्त घोषित किए जाने के बाद दायर की गई थी।

इसे भी पढ़िए :  जवाबी कार्रवाई से पस्त हुआ पाकिस्तान, अब कर रहा ये ‘विनती’

प्रमुख पाकिस्तानी समाचात्र पत्र ‘डॉन’ के अनुसार, बलूचिस्तान हाई कोर्ट की एक खंडपीठ ने आतंकवाद रोधी अदालत द्वारा पूर्व राष्ट्रपति को बरी किए जाने को चुनौती देने वाली एक पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।

इसे भी पढ़िए :  व्हाइट हाउस की रेस हुई कड़ी, डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी के खिलाफ बनाई बढ़त

मुशर्रफ के वकील ने अदालत में दलील दी कि उनके मुवक्किल अदालत का सम्मान करते हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते वह अदालत में हाजिर नहीं हो सके। वहीं, बुगती के वकील ने शिकायत की कि बार-बार आदेश जारी किए जाने के बावजूद मुशर्रफ अदालत में पेश होने में नाकाम रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  खिताब पाना, सपना पूरा होने जैसा- रोहित खंडेलवाल