‘भारतीय सैनिक के शव के साथ बर्बरता मामले में पाक शामिल, मिला सबूत’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने दावा किया है कि कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर 22 नवंबर को एक भारतीय जवान के शव के साथ बर्बरता मामले में पाकिस्तान की ‘सीधी भूमिका’ थी।

उधमपुर स्थित उत्तरी कमान में सेना के एक अधिकारी ने कहा कि जहां तक 22 नवंबर को माछिल अभियान में एक जवान के शव को क्षत-विक्षत करने के संदर्भ में जांच हुआ, इसमें सीधे तौर पर पाकिस्तान की सहपराधिता का संकेत मिलता है।

इसे भी पढ़िए :  अनुशासन तोड़ दिया तो हो जाएगा खून-खराबा: सुब्रमण्यन स्वामी

उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को माछिल सेक्टर में गश्त लगा रही टुकड़ी पर घुसपैठियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें तीन जवान मारे गए और इनमें से एक के शव के साथ बर्बरता की गई थी।

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, COBRAPOST GOOD MORNING

कुछ तस्वीरें दिखाते हुए सेना ने कहा कि इन तस्वीरों में खाने-पीने की चीजें, पाकिस्तान की मार्किंग वाले ग्रेनेड्स, रात को लोगों के ठहरने के निशान और अमेरिकी मार्किंग वाले रेडियो सेट्स दिख रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हमने 22 नवंबर की घटना के बाद इस इलाके की तलाशी ली थी। इसी दौरान हमें वहां से कई युद्धस्तरीय स्टोर्स और खाने-पीने का सामान मिला है। यह तलाशी हमने 22 नवंबर की मुठभेड़ के बाद ली थी। इसी मुठभेड़ के दौरान हमारे सैनिक के शव के साथ बर्बरता किया गया था। इससे साफ होता है कि इस नापाक घटना में पाक की अहम भूमिका है।

इसे भी पढ़िए :  सपा में फैमिली ड्रामा की स्क्रिप्ट अमर सिंह ने लिखी है: योगी आदित्यनाथ