सेक्स CD पर बोले संदीप कुमार, ‘दलित होने की मिली सज़ा’

0
सेक्स स्केंडल

सेक्स कांड में फंसने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री संदीप कुमार ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। आम आदमी पार्टी और अपने पद से हाथ धोने के बाद संदीप कुमार ने कहा कि उन्हें दलित होने की सज़ा दी गई है। संदीप कुमार ने कहा, ‘मुझे दलित होने की कीमत चुकानी पड़ रही है। उस वीडियो में मैं नहीं हूं। उसकी जांच होनी चाहिए।’

‘मेरे साथ एकलव्य जैसा व्यवहार’ संदीप कुमार ने कहा, ‘मेरे साथ भी एकलव्य जैसा व्यवहार किया जा रहा है। जब भी हमारी कम्युनिटी के लोग आगे बढ़ते हैं, ऊपर उठते हैं, उन्हें बर्बाद करने की साजिश रची जाने लगती है।’उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मैं गरीब और दलित हूं। यह मीडिया ट्रायल है। मेरे वाल्मीकि समाज से होने की वजह से यह साजिश रची गई है।’

इसे भी पढ़िए :  AAP में घमासान जारी, पंजाब संयोजक पद से हटाए गए गुरप्रीत घुग्गी ने छोड़ी पार्टी

‘ये अंबेडकर प्रतिमा लगाने की सजा है’ AAP नेता ने पूरे घटनाक्रम को साजिश करार देते हुए कहा कि इस सब की शुरुआत तभी हो गई थी जब उन्होंने अंबेडकर की प्रतिमा लगवाई थी।

इसे भी पढ़िए :  देश को मोदी के रूप में मिला एक कमजोर प्रधानमंत्री: आशुतोष

क्या है पूरा मामला ?

दिल्ली की राजनीति में बुधवार को एक बड़ा भूचाल देखने को मिला, जब केजरीवाल सरकार के मंत्री संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल में फंसने की बात सामने आई। मंत्री संदीप कुमार से संबंधित आपत्तिजनक सीडी एक न्यूज़ चैनल पर बुधवार शाम को करीब 5 बजे पहुंची। इसके बाद न्यूज चैनल ने रात 8 बजे के करीब केजरीवाल से संपर्क साधा। जिसके बाद केजरीवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महज़ आधे घंटे के भीतर। रात 8:30 बजे मंत्री को बर्खास्त कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  जैन मुनि पर टिप्पणी के लिए आलोचनाओं के घेरे में आए ददलानी ने तोड़ा ‘आप’ से रिश्ता

मंत्री को बर्खास्त करने का फैसला एक उच्च स्तरीय बैठक में किया गया, जहां शीर्ष आप नेता मौजूद थे। दिल्ली सीएम और पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आपत्तिजनक सीडी मिलने की पुष्टि करते हुए संदीप कुमार की बर्खास्तगी की जानकारी दी।