आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था। देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस जियो को लॉन्च कर दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो को लॉन्च किया। इस दौरान अपने उद्धाटन भाषण में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जिओ प्रधानमंत्री और देश की 120 करोड़ जनता को समर्पित है।
मुकेश अंबानी ने कहा ‘जियो’ का मतलब जीना है और जीवन से कीमती कुछ भी नहीं। अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो हर भारतीय के जीवन को सम्पन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस फोन में क्या है खास ?
- नए युग में भारतीय पीछे नहीं रह सकते।
- जियो प्रधानमंत्री के विजन को समर्पित।
- जियो से भारत डिजिटल कनेक्टिविटी में टॉप 10 मे होगा।
- 18000 शहरों तक जियो के नेटवर्क की पहुंच
- डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करेंगे।
- दुनिया में सबसे सस्ता डाटा देगा।
- मार्च 2017 तक 90 फीसदी लोगों की जियो तक पहुंच होगी।
- जियो पर सबसे सस्ती वीडियो कॉलिंग
- देश भर में रोमिंग फ्री।
- त्योहारों में अतिरिक्त चार्ज नहीं।
- 300 चैनल लाइव दिखाने की सुविधा।
- हमेशा के लिए मैसेज फ्री रहेंगे।
- आधार कार्ड से 15 मिनट में कनेक्शन।
- हमेशा के लिए देश में रोमिंग फ्री
- छात्रों को 25 फीसदी डेटा मुफ्त मिलेगा।
- 50 रूपये में 1 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा।
- 499 में 8 जीबी 4जी डेटा।
- 10 लाख वाईफाई जोन बनाएगा जिओ।
-
- छात्रों के लिए अलग से स्पेशल टैरिफ प्लान लॉन्च किए जाएंगे, जिसमें 25 फीसदी ज्यादा डेटा।
- इस्तेमाल किया जा सकेगा। कोई भी छात्र वैलिड प्रूफ दिखाकर इसको ले सकता है।
- देश के 30000 स्कूलों में जिओ का वाई-फाई लगाएंगे
- 5 सितंबर को पूरे देश में होगा रिलायंस जिओ का कॉमर्शियल लॉन्च।
- किसी भी डेटा प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयल कॉल और एसएमएस फ्री मिलेंगे।
- 4G स्मार्टफोन 2999 रुपए से शुरू होंगे
- 15000 रुपए तक की एप सब्सक्रिप्शन दिसंबर 2017 तक फ्री मिलेगी।
- कंपनी अगले एक साल में 10 लाख वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाएगी।
- जिओ सबसे महंगा डेटा प्लान 4999 रुपए का होगा जो हैवी ड्यूटी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
- रिलायंस जिओ के कस्टमर्स के लिए सभी वॉयल कॉल फ्री होंगी
आपको बता दें कि जनता को भी इस फोन का लंबे समय से इंतजार था। ऐसे में रिलायंस ने जियो के जरिए फोन के चाहनेवालों को एक नई उम्मीद दी है।