बिहार में टूटेगा महागठबंधन? नोटबंदी पर नीतीश के समर्थन से बेचैन लालू ने की सोनिया गांधी से बात

0
नीतीश

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी के समर्थन में खुलकर बोल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश के इस रूख की वजह से महागठबंधन में तकरार बढ़ गई है। इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच दूरियां बढ़ती दिख रही हैं।

नीतीश के बार-बार नोटबंदी का समर्थन करने का ही असर है कि कांग्रेस और राजद में एक बार फिर नजदीकियां देखने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की और नीतीश के रूख पर चर्चा की। इस दौरान बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी भी लालू के साथ मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री सुंदरलाल पटवा का निधन

सूत्रों के अनुसार बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी रविवार को नई दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उतर कर चौधरी सीधे लालू यादव के आवास पर पहुंचे और उनके साथ नोटबंदी के बाद के सियासी हालात पर चर्चा की।

इसे भी पढ़िए :  इलाहाबाद पहुंचे राहुल गांधी को दलित महिला ने दिया शादी का प्रस्ताव, देखें वीडियो

गौरतलब है कि एक तरफ जहां नीतीश कुमार और जेडीयू नोटबंदी पर खुलकर मोदी सरकार के समर्थन में तो वहीं लालू और कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ पूरी तरह से विरोध कर रहे हैं। नीतीश कुमार जिस तरह खुलकर मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं उसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेेश में मारी गई तारिषी के पिता को सोनिया गांधी ने लिखा पत्र

यहां तक कि नीतीश ने नोटबंदी के मुद्दे पर सोमवार(28 नवंबर) को विपक्षी दलों के ‘भारत बंद’ या ‘आक्रोश रैली’ से भी अपनी पार्टी को दूर रखा। उनके इस रुख से महागठबंधन के सहयोगियों में बेचैनी है कि कहीं नीतीश फिर से पुराने सहयोगी भाजपा का हाथ तो नहीं पकड़ने जा रहे।