गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में दसवें सिख गुरू गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। समारोह के बाद पीएम ने मुख्यमंत्री के साथ भोजन किया। इस दौरान नीतीश और मोदी के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे।
खाने के दौरान सियासी बातचीत के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव के बड़े बेटे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप तो किशन कन्हैया हो गए हैं। पीएम के मुंह से ऐसा सुनकर तेज प्रताप मुस्कुरा पड़े।
बता दें, तेज प्रताप ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भगवान कृष्ण की वेशभूषा में कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। जिसमें वह बांसुरी बजाते दिख रहे थे। उन्होंने ड्रेस भी कान्हा का पहन रखा था। उन्होंने बताया था कि ये ड्रेस और बांसुरी उन्हें हालिया मथुरा-वृंदावन दौरे के दौरान वहां के लोगों ने दी थी।