उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इंसानियत को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि 2014 में उसके साथ रेप हुआ था। जिसके बाद समाज के दबाव में आकर रेपिस्ट ने उस से शादी की। दोनों को अब जब बच्ची हुई तो आरोपी ने उसे एक दंपती को 25,000 रुपये में बेच दिया।
नवभारत टाइम्स के मुताबिक, बरेली के एसएसपी ने बताया कि शिकायत करने वाली महिला तलाकशुदा है और वह अपनी बेटी को वापस पाना चाहती है। DSP आशुतोष कुमार ने बताया, ‘रेप पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।’
25 वर्षीय महिला ने बताया, ‘यह सब तब शुरू हुआ जब मैं एक शावेज नाम के कारोबारी के संपर्क में आई। मैं जरी का काम करती थी, इसलिए वह अक्सर मेरे घर आया करता था। उसने मुझसे शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा किया। लेकिन जब मैं प्रेग्नेंट हो गई तो उसने कहा कि अगर मैंने यह बात किसी से बताई तो वह मुझे बर्बाद कर देगा।’
जिसके बाद लोगों ने शावेज पर दबाव बनाया और दोनो की शादी करा दी। महिला का कहना है कि शावेज ने उनकी बच्ची को एक निःसंतान दंपती को 25,000 रुपये में बेच दिया। बच्ची को बेचने के बाद में उसे तलाक दे दिया और एक दूसरे शख्स से शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा जिसके पहले से सात बच्चे हैं। महिला ने बताया, ‘मैं किसी तरह से अपने आप को बचा सकी।’
इस सब की महिला ने एसएसपी के पास शिकायत दर्ज कराई है और वह इस पूरे मामले की जांच चाहती हैं। महिला ने कहा, ‘मैं पिछले तीन वर्षों से इन समस्याओं से जूझ रही हूं और चाहती हूं कि आरोपी के परिवार को बुक करके मेरी बच्ची को वपस लौटा दिया जाए।’