एयर इंडिया कंपनी द्वारा अपनी कंपनी के प्रचार के लिए कर्मचारियों को कुछ खास निर्देश दिये गए हैं। कंपनी की ओर से अपने करीब 22000 कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वो कंपनी की नई स्कीम के स्टीकर को अपनी गाड़ी के पीछे लगाकर रखेंगे। एयरलाइन के सभी ऑफिस में इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है। नई स्कीम के बारे में पुष्टि करते हुए एयर इंडिया के सीनियर मैनेजर (कार्पोरेट कम्यूनिकेशन) धनंजय कुमार ने बताया, “यह अपने ब्रांड को प्रमोट करने का अच्छा तरीका है और कर्मचारियों को ऐसा करना चाहिए।”
सूत्रों ने बताया कि नई प्रमोशन योजना को लेकर तैयार की गई एक स्पेशल कमेटी के साथ हुई मीटिंग के बाद एयरलाइन ने यह फैसला लिया है। इसके मुताबिक, सीनियर मैनेजर ग्रेड और उससे ऊपर के कर्मचारियों के लिए अपनी कार पर यह स्टीकर लगाना अनिवार्य होगा। एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी कहते हैं कि अपनों का साथ लेते हुए कम पैसे में लोगों तक पहुंचा जा सकता है। हर 10 से 15 दिनों में स्टीकर बदले जाएंगे और उसमें नई स्कीम को जगह दी जाएगी। कर्मचारियों के लिए इस तरह के स्टीकर का इंतजाम एयर इंडिया करेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े 15 सालों में पहली बार 100 करोड़ की कमाई कर पाई है कंपनी।