एक तरफ जहां उरी हमले में देश के शहीदों पर उनका परिवार आसूं बहा रहा है, वहीं एक जवान की बेटियों ने इन आसुंओं से लड़ कर विवेक से काम लिया। रविवार को आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के गया निवासी सुनील कुमार विद्यार्थी के शहीद होने के बाद बच्चियों के आंसू थम नहीं रह थे, लेकिन पढ़ाई की भी चिंता थी। घर में गमगीन माहौल के बाद भी ये बेटियां एग्ज़ाम देने स्कूल पहुंचीं।
सोमवार को डीएवी मेडिकल स्कूल में शहीद सुनील की तीनों बेटियां आरती, अंशु और अंशिका एग्ज़ाम देने पहुंचीं। इन बच्चियों को देख प्रिंसिपल आशीष कुमार भी हैरान थे। वह तीनों के पास गए और उन्हें सांत्वना दी। स्कूल मैनेजमेंट ने इन बच्चियों का सोमवार का एग्जाम तो लिया, लेकिन आने वाले पेपर्स में उन्हें गैरहाजिर रहने की छूट दे दी। इनके लिए अब अलग से एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा।
छुट्टी लेकर घर आने वाले थे सुनील अगली स्लाईड में पढ़िए