मुंबई हमला मामला: पाकिस्तानी अदालत ने सरकार सहित सात आरोपियों को भेजा नोटिस  

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने 2008 मुंबई हमले के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों द्वारा प्रयुक्त नौका की जांच-परख करने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए देश की सरकार तथा लश्कर कमांडर जकिउर रहमान लख्वी सहित मामले के सातों आरोपियों को नोटिस जारी किया है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी के लिए शर्मनाक स्थिति, असम बाढ़ की नई रिपोर्ट में लगा दी पुरानी तस्वीर

सुनवायी के बाद अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि ‘इस्लामाबाद की आतंकवाद-निरोधी अदालत ने रावलपिंडी के आदियाला जेल में मुंबई मामले की बुधवार(7 सितंबर) को सुनवायी की और सात आरोपियों तथा अभियोजन को नोटिस जारी कर, कराची के गोदी में खड़े अल-फौज नाव की जांच-परख को लेकर उनकी दलीलें मांगी।’

इसे भी पढ़िए :  NGO को दो बार से अधिक विदेशी चंदे पर पाबंदी वाला कानून लाएगी सरकार

उन्होंने कहा कि अभियोजन और बचाव पक्ष दोनों ही के वकील मामले की अगली सुनवायी के दिन, 22 सितंबर को अपनी दलीलें पेश करेंगे। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने मुंबई मामले में अल-फौज की जांच-परख के लिए आयोग को कराची नहीं जाने देने के निचली अदालत के फैसले को पिछले महीने खारिज कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  G-20 समिट में भारत से नहीं मिलेगा चीन, कहा- तनाव के हालात में बात नहीं

हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को ‘‘दोषपूर्ण और कानून के अुनसार नहीं होना’’ बताया तथा अल-फौज के जांच परख की अनुमति दे दी। अभियोजन ने अनुरोध किया है कि नौका को ‘‘मुकदमे की संपति’’ बनाया जाए। अल-फौज कराची में पाकिस्तानी अधिकारियों की निगरानी में है।