NGO को दो बार से अधिक विदेशी चंदे पर पाबंदी वाला कानून लाएगी सरकार

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय एक ऐसा कानून कड़ाई से लागू करने पर विचार कर रहा है जो यह सुनिश्चित करे कि किसी एनजीओ को पूर्व अनुमति श्रेणी के तहत सरकारी मंजूरी लेकर दो बार से अधिक विदेशी चंदा हासिल करने की अनुमति नहीं हो।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमला: PM मोदी ने लगाई पर्रिकर को झाड़, कहा- गोवा छोड़, सीमा पर ध्‍यान दीजिए

विदेशी चंदा नियमन कानून के तहत, कोई एनजीओ पूर्व अनुमति श्रेणी के तहत केवल दो बार विदेश से कोष प्राप्त कर सकता है, लेकिन नियम का कड़ाई से क्रियान्वयन नहीं होता, जिससे इसका कथित दुरूपयोग होता है।

इसे भी पढ़िए :  सरकार ने किया स्पष्ट, पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध की कोई योजना नहीं

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हमें पता चला है कि अतीत में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जब किसी एनजीओ ने पूर्व अनुमति श्रेणी के तहत दो बार से अधिक कोष प्राप्त किया जो नियम के खिलाफ है। हम इस परंपरा को बंद करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  वृंदा करात बोलीं, मोदीमुक्त भारत हमारा एकमात्र एजेंडा