अब DTC बसों में भी मेट्रो कार्ड से चुकाया जा सकेगा किराया

0
दिल्ली
फाइल फोटो

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बसों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब डीटीसी बसों का किराया अक्टूबर महीने से मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से भी चुका सकेंगे। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) इस महत्वकांक्षी योजना का प्रायोगिक परीक्षण शुरू कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  'योगी जिंदाबाद' के लगाए थे नारे... सपा नेता ने सुना डाली ये खौफनाक सज़ा

डीटीसी बसो के अंदर लगीं ई-टिकटिंग मशीनों में मुसाफिरों को अपना मेट्रो कार्ड स्वाइप करना होगा। एक अधिकारी ने कहा कि निगम ने एक बस के अंदर लगी ईटीएम में स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सफलतापूर्व प्रायोगिक परीक्षण किया है।

इसे भी पढ़िए :  किसके सिर सजेगा दिल्ली MCD का ताज, फैसला आज, सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटों की गिनती

योजना के तहत बस में सवार होने पर यात्री को अपना कार्ड कंडक्टर को देना होगा जो उसे एक ई-टिकटिंग मशीन में स्वाइप करेगा और वाहन से उतरने से ठीक पहले यात्री को अपना कार्ड फिर से कंडक्टर को ईटीएम में स्वाइप करने के लिए देना होगा। इससे किराया स्वत: ही कट जाएगा जैसा कि मेट्रो में होता है।

इसे भी पढ़िए :  ‘गुर्जर समाज’ की ओर से आंदोलन की घोषणा को देखते हुए, राजस्थान सरकार गुर्जर सहित पांच अन्य जातियों को आरक्षण देने को तैयार