वीडियो में देखिए- जेएनयू छात्रों को कौन बता रहा है‘देशद्रोही’

0
जेएनयू

दक्षिणपंथी समर्थकों द्वारा जेएनयू के छात्रों को पाकिस्तानी कलंक और देश विरोधी नागरिक बुलाए जाने का वीडियों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है दिल्ली के प्रिया सिनेमाघर में जेनएनयू छात्रों पर किस तरह गाली गलौच और पाकिस्तानी कलंक व एंटी नेशलनल कहा जा रहा है। दरअसल बुधवार को जेएनयू के छात्र प्रिया सिनेमाघर में फिल्म देखने गए थे तब उनपर दक्षिणपंथी समर्थकों ने अभद्र इशारे करते हुए छात्रों को पाकिस्तानी कलंक बताया। वह तब तक वहां से नहीं हिले जब तक पुलिस ने खुद आकर जाने को नहीं कहा। ये चौकाने वाली वीडियो जेएनयू के फरवरी में हुए देशद्रोह विवाद के छह महीने बाद आई है। इसे देखकर यह साफ जाहिर होता है, असहिष्णुता और घृणा का माहौल सोशल मीडिया से निकलकर वास्तविक जीवन तक फैल चुका है।

इसे भी पढ़िए :  कन्हैया ने फिर साधा मोदी पर निशाना, कहा देश को  गुजरात मॉडल के नाम पर बेवकूफ बनाया गया