हॉट मॉडल की हत्या के बाद जागा पाकिस्तान, ऑनर कीलिंग पर बनाएगा कानून

0

दिल्ली: पाकिस्तानी हॉट मॉडल कंदिल बलूच की हत्या से सबक लेते हुए अब पाकिस्तान सरकार ऑनर कीलिंग पर कानून बनाने जा रही है। यह बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बेटी ने बुधवार को कहा। मरयम नवाज शरीफ ने कहा कि “यह बिल पहले एक संसदीय कमेटी के पास जाएगा। इसके बाद सरकार इसे जल्द से जल्द संसद में पास करवाने की कोशिश करेगी। इसके लिए सरकार धार्मिक पार्टियों से बात करेगी ताकि इस कानून को पास होने में दिक्कत ना हो”।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की हॉट मॉडल कंदील बलूच की हत्या उसके भाई सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसकी बहन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेश को लेकर हमेशा चर्चा में रहती थी। यह हॉट मॉडल भारत के विराट कोहली के साथ साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम सोशल मीडिया पर खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते रहती थी। पाकिस्तान की एक मौलवी के साथ सेल्फी विवाद भी हत्या के कारणों में से एक था। ऑनर कीलिंग की इस हत्या के बाद सरकार का अंतराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हो रही थी। सरकार पर इसके खिलाफ कारवाई और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर से दबाव पड़ रहा था।
पाकिस्तान में हर साल लगभग 500 लड़कियां ऑनर कीलिंग की भेंट चढ़ जाती है।

इसे भी पढ़िए :  परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है पाकिस्तान, हो सकते हैं 130 से 140 परमाणु