भगोड़ो माल्या ने भारत को लंदन में बैठ कर रोज कोई ना कोई नया ऑफर देते रहता है। ताजा ऑफर उसने भारत के जांच अधिकारियों को दिया है। मुसीबत में पड़े भारतीय उद्योगपति विजय माल्या ने भारतीय अधिकारियों पर बदले की कारवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि वे उनसे लंदन में पूछताछ कर सकते हैं। फोर्स इंडिया फार्मुला 1 के 60 वर्षीय मालिक माल्या ने इस हफ्ते प्रकाशित खेलपत्रिका ‘ऑटोस्पोर्ट’ के साथ अपने साक्षात्कार में कहा कि भारत में उनकी उपस्थिति असंभव है। क्योंकि उनका कूटनीतिक पासपोर्ट निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने पत्रिका से कहा, ‘‘जो कुछ हो रहा है उसे प्रतिशोध की कारवाई के अलावा कुछ और नही कहा जा सकता है। मुझे बस तूफान से पार निकलना होगा।’’
माल्या ने कहा, ‘‘उनके पास किंगफिशर एयरलाइन्स के अनेक अधिकारियों तक पहुंच है और हजारों दस्तावेजों तक उनकी पहुंच है। अगर मुझसे पूछताछ करना ही बचा है तो लंदन आएं और मुझसे पूछताछ करें, रेडियो कान्फ्रेंस पर आएं और मुझसे पूछताछ करें, मुझे सवालों के साथ ईमेल भेजें और मैं जवाब दूंगा। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह कुछ अंतरविरोधी और चिंताजनक है कि बस इस वजह से कि मैं भारत में मौजूद नहीं हूं, वे गिरफ्तारी वारंट भेजें और मेरा पासपोर्ट रद्द कर दें।’’ यूबी समूह के अध्यक्ष माल्या ने सवाल किया, ‘‘यह उनकी असली मंशा के बारे में मुझ में क्या विश्वास पैदा करेगा।’’
आपको हम बता दें कि माल्या भारत के बैंको का 9 हजार करोड़ रूपया लेकर भाग गए हैं। और सरकार यह रूपया वसूलने के लिए एड़ी चोटी लगाए हुए हैं। इसी सिलिसिले में कोर्ट ने भी विजय माल्या को भगोड़ा घोषित कर रखा है। माल्या भारत से भाग कर लंदन में बैठे हुए हैं और वहीं से अपना बिजनस चला रहे हैं।