रेल दुर्घटनाओं में मिलने वाले मुआवजे की राशि हुई डबल, अब मृतकों को मिलेंगे 4 की जगह 8 लाख

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

अदालत की इस टिप्पणी के बाद रेलवे बोर्ड ने मुआवजा राशि को बढ़ाए जाने के संबंध में जरुरी कदम उठाएं और इसके लिए अपने नियमों में भी बदलाव किया है। रेलवे की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन में रेल हादसे और इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के मामले में मुआवजा संशोधन 2016 का जिक्र करते हुए कहा गया है कि अब इसके उपनियम में बदलाव करके उसमें लिखी चार लाख रुपये की धनराशि को बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया गया है। नई मुआवजा राशि संबंधी नियम 1 जनवरी 2017 से लागू माने जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  भारत में है लश्कर का हैंडलर, कश्मीर-पंजाब में आत्मघाती हमले की प्लानिंग

लेकिन रेलवे ने यह भी कहा है की मुआवजे से जुड़े बाकी नियम कानून पहले की तरह ही बने रहेंगे यानी मुआवजा उन रेल यात्रियों को ही मिलेगा जो टिकट लेकर यात्रा कर रहे हो। रेलवे बोर्ड के मुताबिक अगर रेल हादसे में किसी पैसेंजर के दोनों हाथ और पैर कट जाते हैं तो उस हालत में भी प्रभावित रेल यात्री को 8 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसी तरह अगर किसी रेल यात्री का अंगूठा कट जाता है तो उसके लिए 2 लाख 40 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 'सबूत मांगकर रेप पीड़िता को परेशान न करें अदालतें'
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse