‘Snapdeal से आमिर को हटाने के लिए भाजपा IT सेल हेड ने चलाया था कैंपेन’

0
आमिर खान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

देश में कथित तौर पर असहिष्‍णुता बढ़ने को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर एक्‍टर आमिर खान को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद आमिर को स्नैपडील के ब्रांड एंबेसडर पद से भी हटह दिया गया था जिस पर एक नया खुलासा हुआ है। भाजपा की सोशल मीडिया टीम की एक पूर्व वालंटियर ने एक किताब में दावा किया है कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर एक्टर आमिर खान को ब्रांड एंबेसडर से हटाने के लिए भाजपा के IT सेल हेड ने पार्टी की सोशल मीडिया सेल से दबाव बनाने के लिए कहा था। पूर्व वालंटियर के मुताबिक, भाजपा के IT सेल हेड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए स्नैपडील पर दबाव बनाने के आदेश दिए थे।

इसे भी पढ़िए :  आज से पेट्रोल पंप पर भी बंद हो जाएंगे 500 के पुराने नोट ऐसे में क्या कर रहे हैं लोग देखिये COBRAPOST SPECIAL

 

 

साल 2015 के आखिरी में बीजेपी सोशल मीडिया सेल को छोड़ने वाली साध्वी खोसला ने पत्रकार स्वाती चतुर्वेदी से कुछ कथित व्हाट्सऐप मैसेज साझा किए हैं। स्वाती चतुर्वेदी की किताब I am a Troll जल्द ही लोगों के बीच आने वाली है। बता दें कि आमिर खान ने नवंबर 2015 में देश में असहिष्णुता होने की बात कही थी। उन्होंने 23 नवंबर 2015 को रामनाथ गोयनका अवार्ड में कहा था कि देश में असहिष्णुता के चलते उनका परिवार असुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने ने कहा था ‘पहले की तुलना में थोड़ा डर है। मुझे लगता है कि थोड़ी असुरक्षा है। जब मैं घर में होता हूं और किरण से बात करता हूं। किरण और मैं अपनी पूरी जिंदगी भारत में रहे हैं। पहली बार उसने कहा कि क्या हमें भारत से बाहर जाना चाहिए? किरण का यह बयान मेरे लिए डरावना और बड़ा था। उसे अपने बच्चे का डर था। उसे डर है कि हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा। वह रोज जब अखबार खोलती है तो डरती है।’

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर सरकार की पैनी नजर, फेसबुक से 8,290 खातधारकों की मांगी जानकारी

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse