‘Snapdeal से आमिर को हटाने के लिए भाजपा IT सेल हेड ने चलाया था कैंपेन’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

खोसला ने बताया कि आमिर के इस बयान के बाद बीजेपी की सोशल मीडिया सेल ने आमिर को स्नैपडील से हटाने के लिए एक महीम शुरू की। साध्वी खोसला ने कुछ व्हाट्सऐप मैसेज साझा किए जो कथित तौर पर बीजेपी IT सेल के हेड अरविंद गुप्ता ने उन्हें और कुछ अन्य ग्रुप्स में भेजे थे। आमिर खान के बयान के दो दिन बाद भेजे गए एक मैसेज में लिखा था, “स्नैपडील इंडिया के लिए याचिका पर हस्ताक्षर कीजिए। स्नैपडील से आमिर खान को अपने विज्ञापनों से हटाने की अपील कीजिए।” इस मैसेज के नीचे ऑनलाइन याचिका का एक लिंक दिया गया था, जिसपर साइन करना था।

इसे भी पढ़िए :  स्नैपडील मार्केटिंग पर खर्च करेगी 200 करोड़ रुपये का

 

 

अरविंद गुप्ता ने भाजपा के IT विभाग के हेड होने की बात तो स्वीकार की है लेकिन उन्होने साध्वी खोसला के दावों को नकार दिया है। उनका कहना है कि साध्वी खोसला कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट करती हैं इसलिए वो ऐसी झूठी बातें कर रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल ने कसा मोदी पर तंज, कहा: लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं ख़ाते बस्तियां जलाने में
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse