नई दिल्ली। केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने तीन दिन पहले एयर इंडिया की कर्मचारियों की खिंचाई करते हुए कहा था कि प्राइवेट एयरलाइंस के कर्मचारियों के मुकाबले उनमें कमिटमेंट(प्रतिबद्धता) की कमी है, जिसकी वजह से वे प्राइवेट एयरलाइंस से पीछे हैं।
इसके बाद एयर इंडिया के एक वरिष्ठ पायलट ने केंद्रीय मंत्री को खरी-खोटी सुनाते हुए देश के लिए नेताओं के कमिटमेंट पर सवाल खड़ा कर दिया है। पायलट शुभाशीष मजूमदार ने मंत्री अशोक गजपति राजू को एक पत्र लिखा है, जिसका शीर्षक है- प्रेरणा में कमी, कमिटमेंट में नहीं।
पायलट ने चिट्ठी में लिखा है कि एयर इंडिया का एक प्रतिबद्ध कर्मचारी, ईमानदार टैक्सपेयर और देशभक्त नागरिक होने के नाते मैं बताना चाहूंगा कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही पूरी तरह से असफल रही थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें