नए साल में सोनाक्षी सिन्हा तलाक़शुदा बॉयफ्रेंड से करेंगी सगाई! पिता शत्रुघ्न सिन्हा खफा

0
सोनाक्षी सिन्हा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

साल 2016 में आए दिन बॉलीवु़ सेलिब्रिटीज के बीच कभी ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिलीं तो कभी तलाक की। हालांकि प्रीति जिंटा, उर्मिला, असिन जैसी अदाकाराओं ने शादी भी की है। लिहाजा अब साल 2017 में बॉलीवुड की दबंग गर्ल भी किसी को अपना हमसफर बनाने वाली हैं। जी हां, खबरों की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा अपने ब्वॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के साथ जल्द ही यानी इसी साल के फरवरी माह में इंगेजमेंट कर सकती हैं। बता दें कि सोनाक्षी को कई बार बंटी के साथ कैमरे में कैद किया गया है। बंटी और सोनाक्षी की डेटिंग 2012 से ही चल रही है। लेकिन सोनाक्षी का परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  लव, सेक्स और धोखा ! नेताजी के शहजादे ने ये क्या कर डाला ?

मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, ये कपल अगले साल सगाई करने की सोच रहा है हालांकि अभी सगाई देत फिक्स नहीं है लेकिन ये पक्का है कि सोनाक्षी फरवरी में बनती सजदेह से सगाई करेंगी,जो एक प्राइवेट सेरेमनी होगी।

इसे भी पढ़िए :  ये हैं बिग बॉस 10 के होटेस्ट कंटेस्टेंट, देखें GF के साथ उनकी रोमांटिक Photos

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, बंटी CSE कंसल्टिंग कंपनी के पार्टनर हैं। विराट कोहली इनके करीबी दोस्त हैं और इसी कंपनी के कुछ शेयर भी उनके पास हैं। इंडस्ट्री में बंटी की पहचान स्पोर्ट्स और सेलिब्रिटी मैनेजर के तौर पर है।

इसे भी पढ़िए :  पत्नी ने छुपाई पहली शादी की बात तो पति ने उठाया खौफनाक कदम

बताया जाता है कि 2012 में जब से बंटी ने उनकी एंडोर्समेंट डील को मैनेज करना शुरू किया तब से सोनाक्षी उनको डेट कर रही हैं। बता दें कि बंटी, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के भाई हैं।

अगली स्लाइड में पढे खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse