टेक्नोलॉजी हर साल कुछ नया लेकर आती है। कल्पनाओं को नई उड़ान दी जाती है। उन्हें हकीकत में बदला जाता है। हर बार की तरह 2016 में भी टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत कुछ हुआ। कुछ बड़े डिजास्टर भी हुए तो कुछ शानदार प्रॉडक्ट और टेक्नोलॉजी भी सामने आई। जहां पोकेमॉन गो ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया तो वहीं फेसबुक पर फेकिंग न्यूज के जंजाल ने तकनीक के राजनीतिक दुनिया पर भी असर डाला।
जियो ने बदली 4जी की दुनिया रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सितंबर में अपनी 4जी सेवा जियो लॉन्च की। जियो ने पहले तीन महीने के लिए लोगों को फ्री डाटा, कॉलिंग, एसएमएस, जीरो रोमिंग जैसी सुविधाएं ऑफर कीं। नतीजा ये हुआ कि जियो का सिम लेने के लंबी-लंबी लाइनें लगने लगीं। हालांकि इसके ऑफर को लेकर दूसरी कंपनियों ने ट्राई का दरवाजा खटखटाया। बदले में रिलायंस ने इन टेलिकॉम कंपनियों पर उसके कॉल ब्लॉक करने का आरोप लगाया। जियो ने कुछ ही दिनों में 5 करोड़ ग्राहक जुटाए। जियो के कारण दूसरी कंपनियों को भी रेट कम करने पड़े। दिसंबर में मुकेश अंबानी ने नया फ्री ऑफर पेश किया। अब जियो मार्च तक पूरी तरह से मुफ्त है।