जानिए 2016 में तकनीक की दुनिया में क्या रहा खास

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पोकेमॉन गो ने बनाया दीवाना ऑगमेटेड रियलिटी पर आधारित निंटेंडो के पोकेमॉन गो गेम लॉन्च के साथ ही तहलका मचा दिया। घरों में बैठकर खेलने वाले गेमर अचानक मोबाइल लिए सड़कों पर नजर आने लगे। दीवानगी ऐसी कि कभी-कभार तो दुर्घटनाएं भी हो गईं। हालांकि चीन जैसे कुछ देशों ने इस गेम पर पाबंदी भी लगाई। भारत में आधिकारिक रूप से गेम दिसंबर में आया लेकिन इसको काफी पहले खेला जाने लगा था। पोकेमॉन गो ने भविष्य के गेमों के लिए नया रास्ता खोला।

इसे भी पढ़िए :  इंतजार खत्म! मुकेश अंबानी नेे लॉन्च किया रिलायंस जियो 4G, क्यों सबसे अलग है ये फोन ?

फेसबुक की फेकिंग न्यूज फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट से आगे बढ़कर न्यूज का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है। हालांकि इस ओपन-टु-ऑल माध्यम के खतरे भी नजर दिखाए दिए। फेक न्यूज ने यूजर्स को खूब भटकाया। हद तो तब हो गई जब कहा गया कि फेसबुक पर फेक न्यूज को अमेरिका के चुनाव में जीत-हार का जिम्मेदार ठहराया गया। आखिरकार फेसबुक ने भी माना कि उसे फेक न्यूज से लड़ने की जरूरत है। मार्क जकरबर्ग ने इसके लिए कई उपायों की घोषणा भी की है। नए साल में ये उपाय कितने कारगर साबित होते हैं, यह देखने वाली बात होगी।

इसे भी पढ़िए :  Galaxy Note 7 के बाद अब एप्पल के iPhone7 में भी लगी आग

एप्पल का नया आईफोन 7 मार्च में एप्पल ने अपना सस्ता और साइज में अपेक्षाकृत छोटा स्मार्टफोन आईफोन एसई लॉन्च किया। अब तक का सबसे सस्ता यह स्मार्टफोन 16 जीबी तथा 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ पेश किया गया। इसके बाद ऐपल ने सितंबर महीने में ‘ऐपल वाच सीरीज 2’ के साथ अपने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस पर से पर्दा हटाया। अब तक के सबसे एडवांस आईफोन को लोगों ने हाथोंहाथ तो लिया लेकिन कुछ सवाल भी उठाए। आईफोन 7 के साथ वायरलेस एयरबड्स पर काफी प्रतिक्रिया हुई। कुछ ने इसे पसंद किया तो कुछ ने इसे बेकार बताया। इतना तो तय था कि ऐपल के नए आईफोन ने भविष्य के लिए नई दिशा तय कर दी।

इसे भी पढ़िए :  आपका स्मार्टफोन हो सकता है हैक, जानें बचने के उपाए !
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse