सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 रखने वाले अब हवाई जहाज में नहीं कर सकते सफर !

0
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 लेने वालों के लिए परेशानी में, हवाई जहाज में इसके यूज पर लगी रोक भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन के हवाई जहाज़ में इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। लगातार स्मार्टफोन की बैटरी में विस्फोट होने की आ रही खबरों के चलते विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को विमान में सफर के दौरान सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ‘चार्ज या स्विच ऑन’ न करने की सलाह दी।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप हैं एयरटेल के उपभोक्ता तो यह खबर जरूर पढ़ें

नागर विमानन महानिदेशक बीएस भुल्लर ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘दुनिया भर में गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी की समस्या से जुड़ी हालिया घटनाओं के आलोक में यात्रियों और एयरलाइनों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि वे गैलेक्सी नोट 7 मोबाइल फोन विमान में सफर के दौरान चार्ज या ‘टर्न ऑन’ ना करें।’

इसे भी पढ़िए :  Emojis का रंग क्यों होता है पीला, जानिए इसके पीछे की कहानी

गौरतलब है कि सैमसंग ने 19 अगस्त को इस फोन की वैश्विक लांचिंग की थी। और फोन के बाजार में आने के महज दो हफ्ते बाद ही कुछ गैलेक्सी नोट 7 मोबाइल फोन की बैटरियों में विस्फोट होने और आग लगने की घटना सामने आई। जिसके बाद सैमसंग ने पिछले हफ्ते इन्हें वापस मंगाया था। सैमसंग ने बताया कि आग लगने या विस्फोट होने की नोट 7 की 35 घटनाओं की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़िए :  फेसबुक, इंस्टाग्राम ने किए नए बदलाव