अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन रद्द, मुलायम हुए राजी

0

समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव का 6 साल के लिए हुआ निष्कासन रद्द कर दिया गया है। बता जें, समाजवादी पार्टी की वेबसाइट पर से अखिलेश और रामगोपाल यादव का निष्कासन वाला पत्र हटा लिया गया है। जबकि शुक्रवार को मुलायम सिंह की घोषणा के बाद तत्काल इसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  जारी है सुलह की कोशिशें, मुलायम से मिले आजम