लखनऊ: सपा की लड़ाई अब चुनाव आयोग तक जा पहुंची है। मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग को अधिवेशन के अवैध और असंवैधानिक होने की जानकारी दी। मुलायम ने पार्टी का 5 जनवरी का अधिवेशन रद्द कर दिया है। शिवपाल ने ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा कि मुलायम ने कहा है कि सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में जुटे और जीत हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत करें।
नेताजी के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी का 5 जनवरी का अधिवेशन फिलहाल स्थगित किया जाता है। सभी नेता और कार्यकर्ता (1/2)
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) January 2, 2017
… अपने-अपने क्षेत्र मेँ चुनाव की तैयारियोँ मेँ जुटे और जीत हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत करेँ। (2/2)
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) January 2, 2017
अगले पेज पर वीडियो में देखिए – बीजेपी सांसद प्रियंका रावत ने अखिलेश का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें अखिलेश मुलायम से लड़ते नजर आ रहे हैं।