कटरीना फिर सलमान के सहारे

0
कटरीना

कटरीना कैफ लाख कोशिशों के बाद भी जब अपने करियर की गाड़ी को ट्रैक पर नहीं ला सकीं, तो अब उन्होंने एक बार फिर अपने शुभचिंतक व मार्गदर्शक की शरण लेने की कोशिश की है। खबरों के मुताबिक, कटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म चुनने के लिए सलमान खान से राय ले रही हैं। उन्हें बकायदा फिल्म चुनने के लिए फिल्मों की पटकथा भी दिखा रही हैं। दरअसल, जब से कटरीना कैफ रणबीर कपूर से अलग हुई हैं, तब से अक्सर वह सलमान के करीब होती नजर आ रही हैं। ब्रेकअप के बाद से कई बार कटरीना सलमान के साथ देखी गई हैं। खबरें आ रही हैं कि कटरीना अपनी आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का प्रमोशन रणबीर के साथ करने की टिप्स ले रही हैं। कटरीना-रणबीर अब अलग हो गए हैं, लेकिन ऐसे में मीडिया और लोगों के सामने रणबीर के साथ आना कट्रीना को बहुत अजीब लग रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ‘कुमकुम भाग्य’ की इस एक्ट्रेस की होगी 'द कपिल शर्मा शो' में एन्ट्री...