इस्तांबुल: एजेंसियां : इस्तांबुल नाइट क्लब में दो भारतीयों सहित 39 लोगों की जान लेने वाला हमलावर सीरिया में प्रशिक्षित किया गया था। नए साल के पहले दिन हथियारबंद हमलावर ने हमला किया था। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने हमले की जिम्मेवारी ली है। एक अखबार और सुरक्षा सूत्र ने मंगलवार को सीरिया में प्रशिक्षण लेने का संदेह जाहिर किया। तुर्की टीवी ने मंगलवार को हमलावर का सेल्फी वीडियो जारी किया है। तुर्की पुलिस ने नरसंहार के बाद से फरार हमलावर की पत्नी और अतातुर्क हवाई अड्डे पर दो विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेने की जानकारी दी है। हमलावर ने रविवार को रेइना नाइट क्लब के प्रवेशद्वार पर एक पुलिस अधिकारी और एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भीतर जाने के बाद उसने ऑटोमैटिक राइफल से गोलियां चलाई। हमले में जमीन पर गिरे घायलों की भी उसने हत्या कर दी।
































































