आइएस ने सोमवार को जारी एक बयान में हमले को सीरिया में तुर्की सेना के शामिल रहने का बदला करार दिया। सुरक्षा सूत्र ने कहा कि हमलावर के पास लड़ाई का अनुभव था। आइएस ने उसे इस कार्रवाई का निर्देश दिया होगा। हेबेरतुर्क अखबार के मुताबिक, पुलिस जांच में पता चला है कि हमलावर सीरिया से तुर्की आया था। तुर्की आने के बाद वह नवंबर में कोन्या शहर पहुंचा। ध्यान बंटाने के लिए उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ यात्र की थी।
अगले पेज पर पढ़िए – तुर्की की संसद में होगा आपातकाल बढ़ाने पर फैसला































































