503 करोड़ की सम्पति हार गया योगा गुरु, महिला वकील का किया था यौन शोषण

0
योगा गुरु
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

न्यूयार्क : लास एंजिलिस कोर्ट ने भारतीय मूल के हॉट योगा गुरु बिक्रम चौधरी को कंगाल बना दिया है। विक्रम पर उनकी वकील मीनाक्षी जाफा बोडेन ने यौन शोषण का मुकदमा दर्ज किया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि बिक्रम को अपनी पूर्व वकील मीनाक्षी जाफा बोडेन को करीब 503 करोड़ रुपए का मुआवजा देना होगा। जहाँ अब मीनाक्षी का ‘बिक्रम योगा स्टूडियोज’ की 700 फ्रेंचाइजी पर कब्ज़ा होगा वहीँ उनके हिस्से में 43 लग्जरी कारें भी आएँगी।

मीनाक्षी ने डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में कहा ‘अब मैं बिक्रम योगा की बॉस हूं। कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद बिक्रम ने अपनी प्रॉपर्टी छिपा ली। वह अमेरिका से भाग चुका है। लेकिन, मुझे विश्वास है कि न्याय होकर रहेगा। कोलकाता (इंडिया) की गली से उठकर योग के जरिए बिक्रम ने अपना साम्राज्य शुरू किया। वह अपने स्टूडेंट को योगा सिखाने के लिए करीब 11.5 लाख रुपए चार्ज करता था। जैसे-जैसे बिक्रम का बिजनेस बढ़ा, उसका व्यवहार और नीयत भी बदलती गई।

इसे भी पढ़िए :  जब दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं ने की कॉमेडी

मीनक्षी आगे बताती हैं ‘वह अब योग गुरु नहीं, बिजनेसमैन बन चुका था। शराब और सेक्स उसकी जिंदगी का हिस्सा बन गए। बिक्रम ने करीब 5000 महिलाओं के साथ संबंध बनाए। यंग फीमेल स्टूडेंट पर उसकी नजर हमेशा टिकी रहती थी। पहली बार मिलने वाले शख्स को वह अच्छा इंसान दिखता है, लेकिन यह गलतफहमी होती थी। मैंने अपनी आंखों से उसे कई लड़कियों के साथ रिलेशन बनाते देखा।‘

इसे भी पढ़िए :  दुबई विमान क्रैश: दमकल कर्मी की झुलस कर मौत

मीनाक्षी ने कहा कि ‘हालांकि, यह आम बात हो चुकी थी। उसने मेरा भी रेप किया और मुझे गलत तरीके से टर्मिनेट किया। जब कोर्ट ने बिक्रम को मुझे 503 करोड़ का मुआवजा देने का ऑर्डर दिया, तब वह इंडिया भाग निकला।’ 47 साल की मीनाक्षी ने वकालत पेशा भी छोड़ने का ऐलान किया है। कोर्ट ने बिक्रम के गैरेज मैनेजर से पूछा है कि उसकी कारें कहां गईं। मैनेजर का कहना है कि उसे इन कारों के बारे में कुछ भी नहीं पता। कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं। मीनाक्षी ने कोर्ट को बताया था कि बिक्रम की 43 लग्जरी कारें गायब हैं।
अगले पेज पर पढ़िए – 700 स्टूडियोज का मालिक है बिक्रम

इसे भी पढ़िए :  रिओ ओलम्पिक- अमेरिकी तैराक पर केस दर्ज़ करेगी ब्राजील पुलिस, वजह बताएगा ये वीडियो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse