पाकिस्तान पर आगे भी हो सकती है सर्जिकल स्ट्राइक: आर्मी चीफ बिपिन रावत

0
पाकिस्तान

भारत के नए थलसेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए की गई एक कार्रवाई थी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वक्त में भी जरूरत पड़ने पर ऐसी कार्रवाई की जाती रहेंगी। भारत के पास नियंत्रण रेखा के पार बने आतंकवादियों के अड्डों के खिलाफ कार्रवाई करने का हक है। बिपिन रावत ने यह बातें एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि अगर बॉर्डर पार बैठे आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल पर स्थिति बिगाड़ने की कोशिश करेंगे तो ऐसी कार्रवाई वक्त-वक्त पर होती रहेंगी। रावत ने कहा कि उन्हें (सेना) को आतंकियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करने का पूरा हक है। बिपिन रावत ने सर्जिकल स्ट्राइक के सफल ऑपरेशन के लिए दलबीर सिंह सुहाग को श्रेय दिया।

इसे भी पढ़िए :  चीन के इशारे पर पाकिस्तान का खतरनाक पैंतरा, बलूच नेताओं ने किया विरोध... बढ़ी भारत की चिंता!

जनरल रावत ने देश की सेना के 27वें प्रमुख के रूप में शनिवार (31 दिसंबर, 2016) को पदभार संभाला था। बता दें कि, पद भार संभालते ही सेना प्रमुख ने कहा था कि सेना की भूमिका सीमा पर शांति बनाए रखने की है लेकिन वह जरूरत पड़ने पर अपनी ताकत का इस्तेमाल करने से नहीं चूकेगी।

इसे भी पढ़िए :  1999 के करगिल युद्ध में ही मारे जाते नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ

आर्मी चीफ बनाने को लेकर काफी विवाद हुआ था, इस बारे में जनरल रावत से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘सरकार का फैसला व्यक्तियों से प्रभावित नहीं हो सकता। अगर यह सब इतना आसान होता, तो हर कोई सरकार के पीछे अपनी पसंदीदा पोस्ट के लिए भाग रहा होता।’

इसे भी पढ़िए :  पठानकोट हमला: 'निकाह' था हमले का कोड, 'बाराती' थे आतंकी